Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
Agra News : 54 Dengue active case in Agra, Junior doctor, Nurse report positive #agranews
आगरालीक्स …(Agra News 25th September ) आगरा में डेंगू के 54 मरीजों का इलाज चल रहा है, 129 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जूनियर डॉक्टर और नर्स को भी डेंगू, बदल गए डेंगू के लक्षण।
आगरा में शनिवार को डेंगू के 11 और मरीज मिले हैं, नए मरीजों में एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर, नर्स के साथ ही अलग अलग क्षेत्रों के मरीज हैं। आगरा में 129 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चूकी है। इसमें से 73 डेंगू के मरीज ठीक हो गए, 54 मरीजों का इलाज चल रहा है और एत्मादपुर की रहने वाली बुजुर्ग मरीज की डेंगू से मौत हो गई थी।
डेंगू में तीन दिन बुखार, इसके बाद पेट दर्द
एसएन मेडिकल कॉलेज के डेंगू के नोडल अधिकारी डॉ. मृदुल चतुर्वेदी का कहना है कि डेंगू में दो से तीन दिन तक बुखार आ रहा है। इसके बाद बुखार ठीक हो रहा है लेकिन प्लेटलेट काउंट कम हो रहे हैं। इसके साथ ही पेट में दर्द, सूजन और उल्टी की समस्या हो रही है। इस दौरान दो से तीन दिन मरीज पर नजर रखने की जरूरत होती है। मरीज स्वपाच्य घर का खाना खाएं और पानी खूब पीएं, सूप, नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं, जिससे शरीर में पानी की कमी न रहे। छठवें दिन से प्लेटलेट बढ़ने लग जाती हैं और अगले दो से तीन दिन में प्लेटलेट काउंट एक लाख से अधिक पहुंच जाता है।