आगरालीक्स…जन्माष्टमी पर अपने घर पर लगाइए कन्हैया को 56 भोग. रेडीमेड 56 भोग की थाली बाजार में छाई. जानिए इसके रेट्स और खासियत
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हर्ष और उल्लास छाने लगा है. हर कोई अपने भगवान के जन्म लेने का इंतजार कर रहा है. सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी है ऐसे में घर—घर में कन्हैया जी के स्वागत के लिए सजावट की जा रही है. मंदिर आकर्षक रोशनी से जगमग होने लगे हैं. कहीं—कहीं भगवान के लिए 56 भोग भी लगाए जाएंगे. लेकिन इस बार बाजार में कृष्ण भक्तों के लिए बहुत कुछ स्पेशल है.
आगरा में अगर कोई भक्त अपने भगवान को 56 भोग लगाना चाहता है तो उसे कोई ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है और न ही घर पर सभी 56 भोग बनाने होंगे. शहर के प्रमुख मिष्ठान्न विक्रेताओं ने रेडीमेड 56 भोग थाल तैयार किया है. इन थालों को आकर्षक तरीके से सजाकर उसमें 56 भोग पैक किए गए हैं. इसकी कई वैरायटियां भी मौजूद हैं.
बाजार में 56 भोग थाली की कीमत की शुरुआत 1100 रुपये से रखी गई है. इसके अलावा 2100 और 5100 रुपये वाली छप्पन भोग की थाली भी बनाई गई है. लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार रेडीमेड 56 भोग की थाली खरीद सकते हैं और कन्हैया को भोग भी लगा सकते हैं.