आगरालीक्स …Agra News : आगरा में डेंगू और मलेरिया के मरीज बढ़ने लगे हैं। डेंगू के छह नए मरीज मिले हैं। जानें क्या हैं लक्षण। ( Agra News : 6 Dengue & 9 Malaria new cases in Agra)
आगरा में बारिश से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मच्छरों के काटने से डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव के अनुसार,जीवनीमंडी निवासी जयपुर में भर्ती 28 साल के मरीज के साथ एत्मादपुर के रहने वाले 10 वर्ष के बालक, खंदौली के चार वर्ष के बच्चे, पश्चिमपुरी के रहने वाले 29 वर्ष और देवरी रोड के रहने वाले 20 वर्ष के मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। अभी तक 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। मलेरिया के नौ नए मरीज मिले हैं, अभी तक 16 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है।
तेज बुखार के साथ शरीर में दर्द
डेंगू के मरीजों में तेज बुखार के साथ ही शरीर में दर्द की समस्या हो रही है। दवा लेने पर भी बुखार ठीक नहीं हो रहा है। शरीर पर चकत्ते के साथ दाने निकल सकते हैं और खुजली की समस्या हो सकती है।