आगरालीक्स…आगरा में अभी तक के सबसे लंबे मानसून की विदाई. औसत से 60 प्रतिशत इस बार हुई बारिश. बारिश में एटा का रिकॉर्ड….पूरे आंकड़े देखें
आगरा से 23 सितंबर से मानसून की विदाई शुरू हो गई है. इस बार मानसून अपने तय समय से 8 दिन की देरी से विदा हुआ है. आगरा में यह अभी तक का सबसे लंबा मानसूनी सीजन रहा है. आंकड़ों में देखा जाए तो आगरा में इस बार बारिश ने रिकॉर्ड बनाया है. आगरा में बारिश औसत से इस बार 60 प्रतिशत अधिक हुई है. अकेले सितंबर में ही बारिश ने रिकॉर्ड बनाया है. एक जून से शुरू हुआ मानसून सीजन 23 सितंबर तक रहा है.
सितंबर में बना रिकॉर्ड, 60 प्रतिशत अधिक बारिश
आईएमडी के अनुसार आगरा में 1 जून से शुरू हुआ मानसून 23 सितंबर तक रहा है. आगरा में मानसून की औसत बारिश 522.8 एमएम है जबकि इस बाद 60 प्रतिशत अधिक यानी 838.9 एमएम बारिश हुई है. सितंबर महीने में ही अभी तक 320.8 एमएम बारिश हुई है. यह अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है.
सितंबर में 2020 में न के बराबर हुई बारिश
अकेले सितंबर महीने में ही बारिश का रिकॉर्ड देखें तो 2024 में 320.8 एमएम बारिश हुई है तो वहीं 2020 के सितंबर महीने में यह मात्र 13.8 एमएम बारिश हुई थी.
पिछले 7 साल में सितंबर महीने में हुई आगरा में बारिश
2024 में 320.8
2023 में 88
2022 में 144.5
2021 में 116.2
2020 में 13.8
2019 में 113.3
2018 137.7
एटा ने बारिश में बनाया रिकॉर्ड
आगरा और अलीगढ़ मंडल के 8 जिलों में बारिश के आंकड़ों एटा ने रिकॉर्ड बनाया है. मानसून के इस सीजन में एटा में सर्वाधिक 1033.2 एमएम बारिश हुई है. जानें अन्य जनपदों का हाल
एटा में 1033.2 एमएम बारिश इस बार. यहां औसत बारिश 499.6 एमएम है
कासगंज में 1023.7 एमएम बारिश इस बार. यहां औसत बारिश 658.2 एमएम है
हाथररस में 898.2 एमएम बारिश इस बार. यहां औसत बारिश 542.9 एमएम है
आगरा में 838.9 एमएम बारिश इस बार. यहां औसत बारिश 522.8 एमएम है
अलीगढ़ में 484.2 एमएम बारिश इस बार. यहां औसत बारिश 579.9 एमएम है
मथुरा में 474.3 एमएम बारिश इस बार. यहां औसत 483.3 बारिश है.