आगरालीक्स…Agra News : आगरा के एसएन नोडल केंद्र पर यूपी नीट यूजी काउंसलिंग में एमबीबीएस और बीडीएस में चार दिन में 606 ने लिया प्रवेश। 900 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। ( Agra News : 606 student take admission in MBBS & BDS at SNMC, Nodal Center)
यूपी नीट यूजी से उत्तर प्रदेश के राजकीय और निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। एसएन में एमबीबीएस की 200 सीटें हैं इसमें से 30 सीटें पर आल इंडिया कोटे और 170 सीटों पर यूपी कोटे से प्रवेश लिए जा रहे हैं। शनिवार से प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। चार दिन में एसएन के साथ ही अन्य पांच कॉलेजों की एमबीबीएस और बीडीएस की 606 सीटों पर छात्र प्रवेश ले चुके हैं।
900 छात्रों को बुलाया गया
एसएन को यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए नोडल केंद्र बनाया गया है। यहां एसएन सहित पांच मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों पर प्रवेश लिए जा रहे हैं। पांच सितंबर तक चलने वाली प्रवेश प्रक्रिया के लिए 900 छात्रों को बुलाया गया है।