आगरालीक्स…. आगरा की पॉश कॉलोनी में कारोबारी की डॉक्टरेट कर चुकी बेटी की मौत 2 महीने पहले हो गई थी, कोठी में शव पड़ा रहा किसी को पता नहीं चला।
आगरा के नॉर्थ विजय नगर कॉलोनी की कोठी नंबर 67 में गुरुवार को 67 साल की निर्मल देवी का कंकाल मिला था, निर्मल देवी से मिलने गाजियाबाद से उनके भाई रणवीर आए थे गेट का अंदर से ताला लगा था। आवाज लगाने के बाद भी गेट नहीं खुला तो पुलिस को बुलाकर ताला तोड़ा गया।
पोस्टमार्टमें रिपोर्ट में दो महीने पहले मौत
शु्क्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें दो साल पहले मौत की आशंका व्यक्त की गई है, इस तरह दो महीने से कोठी में शव पड़ा हुआ था पड़ोसियों को भी जानकारी नहीं हुई।
डाक्टरेट थी निर्मल देवी
पुलिस जांच में सामने आया है कि खाद कारोबारी गोपाल की पहली पत्नी से रणवीर सिंह, सुरेंद्र, सुरेश चंद्र, सूरजभान बेटे और प्रवेश बेटी थी। उनकी मौत होने पर गोपाल ने होशियारी देवी से दूसरी शादी कर ली। उनकी एक बेटी निर्मल देवी थी। वह होशियारी देवी और निर्मल देवी के साथ नार्थ विजय नगर कॉलोनी में रहने लगे और रणवीर सिंह सहित अन्य बच्चे गाजियाबाद चले गए। 20 साल पहले गोपाल का निधन हो गय, इसके बाद आना जाना भी बंद हो गया। डेढ़ साल पहले होशियारी देवी का निधन होने के बाद निर्मल देवी अकेली रह रही थी, वे दुकान पर जाने के लिए बाहर निकलती थी और दूध लेकर जाती थी।
कोठी की करोड़ों की कीमत
जिस कोठी में निर्मल देवी रह रहीं थी उसकी करोड़ों की कीमत है।