Rashifal 8 November 2024: Know what your stars say…#agranews
Agra News: 7 lakh rupees cheated in the name of getting job, one arrested…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी. कथित मीडियाकर्मी अरेस्ट. कब्जे से 67 विजिटिंग कार्ड और एक प्रेस का आईकार्ड भी बरामद..
आगरा की थाना ताजगंज पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख रुपये हड़पने वाले एवं अपने आप को पत्रकार बताने वाले आरोपी को अरस्ट किया है. पुलिस ने इसके पास से 67 विजिटिंग कार्ड और एक प्रेस का आईकार्उ सहित अन्य सामान बरामद किए हैं.
ये है पूरा मामला
ताजगंज के रहने वाले रिजवान ने थाना ताजगंज में तहरीर दी कि वर्ष 2018 में शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने का झांस देकर कथित पत्रकार इस्लामुद्दीन व मोहसिन द्वारा उससे व दो अन्य व्यक्तियों से लगभग 7 लाख रुपये हड़प लिए गए, लेकिन काफी समय तक कोई नौकरी शिक्षा विभाग में नहीं लगवाई गई. पीड़ितों ने नौकरी न लगने की बात कही तो इस्लामुद्दीन ने एक नियुक्ति पत्र केवीआई सेंटर कानपुर नगर का दिनांक 10 अप्रैल 2018 का दिया. रिजवान जब लैटर को लेकर स्कूल पर पहुंचा तो स्कूल मैनेजर एवं प्रधानाध्यापक द्वारा नियुक्ति पत्र को फर्जी बताया गया. रिजवान ने दोबारा जाकर आरोपियों से अपने पैसे मांगे तो दोनेां ने एक चेक दिया जो कि बैंक से उिसआनर कर दिया गया. अब दोनों व्यक्तियों द्वारा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. कह रहे हैं कि पुलिस में हमारी काफी पहचान है और हम तुम्हें झूठे केसों में फंसा देंगे. इस संबंध में थाना ताजगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
शुक्रवार को पुलिस ने चैकिंग के दौरान अपने आप को पत्रकार बताने वाले मो. इस्लामुद्दीन पुत्र नसीरुद्दीन निवासी किराये का मकान शेर मोहम्मद नगला मेवाती थाना ताजगंज आगरा हाल पता सोनी उसमानी का मकान किरायेदार सुल्तानपुरा आगरा कैंट थाना सदर को अरेस्ट कर लिया. आरोपी मूल रूप से हमीरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से 67 विजिटिंग कार्ड, एक प्रेस का आईकार्ड, छह फोटो एवं एक उदयम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बरामद किए हैं.