आगरालीक्स…आगरा में रोड पर खड़ी करके प्राइवेट और डग्गामार वाहनों में सवारियां भरी जाती हैं. आज सात ऐसी ही बसें सीज की गई है. इन स्थानों से पकड़ी गईं बसें
आगरा में एक बार फिर से अवैध डग्गामार अभियान को जोर देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक एवं संभागीय परिवहन अधिकारी केडी सिंह के मागदर्शन में एवं पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा प्रदत्त ट्रैफिक पुलिस टीम के सहयोग से सक्षेप्र फोर्ट डिपो आगरा की टीम फोर्ट आगरा द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया. टीम ने इस दौरान ISBT के बाहर हाईवे पर सिकंदरा, ISBT, खंदारी, अब्बुलाला दरगाह एवं वाटरवर्क्स पर बृहद अभियान चलाकर सवारियाँ भरती हुयी 01 डग्गामार बस व 06 छोटी गाड़ियां पकड़ी.
ये हैं बसों के नंबर
- HR38X-2068 बस
- UP80CT-5279
- UP80DT-9625
- UP80ET-0032
- UP80CT-6233
- UP80DT-5319
- UP80CT-5721
अभियान में इन सभी बसों को एक साथ पकड़ कर कार्यशाला में खड़ी करवा दी गई है। पीटीओ शिवकुमार मिश्रा एवं जलालुद्दीन, इंस्पेक्टर ट्रैफिक पुलिस एवं उनकी टीम द्वारा सीज की कार्यवाही कराई गयी. ये सभी अवैध वाहन आगरा, दिल्ली, गुरुग्राम , मथुरा आदि मार्ग पर संचालित थी. इसके अतिरिक्त अब्बुलाला एवम वाटर वर्क्स पर जाम की स्थिति को भी पूरी टीम के सहयोग से संभाल गया एवं रोडवेज की बसों के चालक परिचालकों को निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़ी कर सवारियां भरने हेतु निर्देशित किया गया.