आगरालीक्स….आगरा में 75 रोगियों का किया निःशुल्क इलाज, मुफ्त दवाइयां भी मिलीं. मौसम बदलने पर चिकित्सकों ने दी सही खानपान की सलाह
हाड़कंपाती सर्दी के बाद धूप की दिन में तेजी से मौसम लगातार करवट बदल रहा है, जिसके चलते जरा सी लापरवाही बुखार, सर्दी आदि से पीड़ित कर रही है। सही खानपान और सावधानी की सलाह देते हुए नेमिनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय, कुबेरपुर ने बुधवार को ग्राम धरैरा, तहसील, एत्मादपुर में चिकित्सा शिविर लगाया। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान शिवानी बघेल ने किया।
डॉ इंद्रवीर मिश्रा, डॉ सुमन जौहर एवं डॉ हरीश दीक्षित ने चिकित्सकीय परामर्श दिया। शिविर में 75 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर औषधियां भी वितरित की गयीं। चिकित्सा शिविर मे एमिल आयुर्वेद कंपनी ने भी अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। शिविर में सर्दी, बुखार, बवासीर, घुटने-जोड़ो के रोगी शिविर में सर्वाधिक पहुंचे। मरीजों को औषधियां प्रदान कर नेमिनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय, कुबेरपुर में लगातार चिकित्सा लाभ लेने की सलाह दी गयी। डॉ सुमन जौहर ने रोगियों के खान-पान में सुधार की आवश्यकता पर भी बल दिया। कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान शिवानी बघेल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।