Agra News : 75 year old businessman lodge FIR against his Son in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा के एक बड़े शोरूमों के संचालक ने अपने बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बेटा संपत्ति में हिस्सा मांग रहा है और खून खराबा करने की धमकी दी है।
आगरा के थाना कमला नगर में एमीनेंट अपार्टमेंट, खंदारी के रहने वाले 75 साल के सुरेश बरेजा ने मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कपड़ा मंदिर के नाम से बल्केश्वर और सिकंदरा बोदला रोड पर शोरूम है। आरोप है कि बड़ा बेटा मोहित संपत्ति में हिस्सा मांग रहा है। धमकी दी है कि संपत्ति उसके नाम नहीं की तो खून खराबा कर देगा।
मेहनत से खड़ा किया कपड़ा मंदिर
कपड़ा मंदिर के संचालक सुरेश बरेजा का आरोप है कि नौ नवंबर को पंचायत चल रही थी। बेटे मोहित ने साढ़ू कमल ढींगरा, उसकी पत्नी मीनू ढ़ीगरा और साढ़ू के बेटे ध्रुव ढ़ींगरा को बुला लिया, उन्होंने पंचायत में अभद्रता की। गाली गलौज की। सुरेश बरेजा का कहना है कि मेहनत से कपड़ा मंदिर शुरू किया था, बड़ा बेटा साढ़ू के साथ मिलकर अवैध तरीके से कब्जा करना चाता है। 75 साल की उम्र में शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
सुरेश बरेजा का कहना है कि समाज के लोगों को बिठाकर पंचायत भी की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। वे दहशत में आ गए हैं रात को सो नहीं पाते हैं। थाना कमला नगर के प्रभारी आनंदवीर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी।