आगरालीक्स …Agra News : आगरा में 9 साल में सबसे ज्यादा हुए तेज धमाके, कानों पर असर, आंखों में जलन।
दीपावली पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार, आगरा में पिछले नौ वर्ष में सबसे ज्यादा तेज धमाकों से आवाज हुई। इससे कान में समस्या होने के साथ ही धमाकों से उठे धुआं से लोगों की आंख में जलन होने लगी।
78.8 डेसिबल तक पहुंचा ध्वनि प्रदूषण ( Agra News : 78.8 DB, Record 9 year noise pollution in Agra )
रिहायशी इलाकों में रात में ध्वनि 45 डिसिबल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए लेकिन दीपावली पर रात में 78.8 डेसिबल तक ध्वनि की आवाज पहुंच गई। 100 डेसिबल की आवाज कान के लिए घातक होती है और कान का पर्दा तक फट जाता है।