आगरालीक्स …आगरा की 7 वीं मेयर, हेमलता दिवाकर, सपा से भाजपा में आईं, मेयर के लिए लड़े पहले चुनाव में मिले आठ हजार वोट, इस बार एक लाख से जीत, शैक्षिक योग्यता और संपत्ति भी जानें।

आगरा की सातवीं मेयर भापजा की हेमलता दिवाकर ने बसपा की डॉ. लता को 1.08 लाख वोट से हराया। हेमलता दिवाकर ने सपा से राजनैतिक सफर शुरू किया, नगर निगम के 2012 के चुनाव में सपा ने हेमलता दिवाकर को मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए कहा। उन्होंने नामांकन भी कर दिया लेकिन सपा ने टिकट महाराज सिंह धनगर को दी। ईवीएम में हेमलता दिवाकर का नाम रहा लेकिन वे सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर के समर्थन में बैठ गई, ईवीएम में नाम होने से आठ हजार वोट भी मिल गए।
सपा से 2012 में विधानसभा का चुनाव लड़ा
हेमलता दिवाकर को सपा ने 2012 से आगरा ग्रामीण सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाया, इस चुनाव में बसपा के कालीचरन सुमन से हेमलता दिवाकर को 18846 वोटों से हरा दिया। 2017 में भाजपा में आने के बाद उन्हें आगरा ग्रामीण सीट से भाजपा से चुनाव लड़ने का मौका मिला और इस बार हेमलता दिवाकर बसपा के कालीचरन सुमन से 65296 से हराया।
2022 में भाजपा ने टिकट काटी लेकिन मेयर का चुनाव लड़ाया
भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में आगरा ग्रामीण सीट से हेमलता दिवाकर को टिकट नहीं दी, इस सीट से बेबीरानी मौर्य को चुनाव लड़ाया और वे जीत गई। 2023 के नगर निगम के चुनाव में भाजपा ने हेमलता दिवाकर को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया और मेयर पद का चुनाव जीत लिया।
हेमलता दिवाकर का प्रोफाइल
शैक्षिक योग्यता स्नातक व बीएड
कैश 1.05 लाख रुपये, 1.30 लाख रुपये पति के पास
बैंक में जमा 5.20 लाख रुपये
एलआईसी व अन्य 20 लाख रुपये
वाहन टाटा एस 22 लाख, एसयूवी 18 लाख और पति के पास क्रेटा 17 लाख
जेवरात 410 ग्रामा सोमना, 120 ग्राम पति के पास
शस्त्र पति के पास रिवाल्वर और पिस्टल
चल संपत्तियां 91.24 लाख खुद के पास पति के पास 20.44 लाख रुपये
क्रषि भूमि 0.50 हेक्टेयर खुद के पास,
सिकंदरा में डेढ़ लाख रुपये, लखनपुर में चार करोड़ रुपये की जमीन पति के पास
मकान पति के पास गुरु तेग बहादुर काॅलोनी में 80 लाख रुपये
अचल संपत्तियां 13.55 लाख रुपये पांच करोड़ रुपये पति के पास