आगरालीक्स …Agra News : आगरा में आठ नए अल्ट्रासाउंड सेंटर खोलने की अनुमति, बेसमेंट में हॉस्पिटल संचालित करने पर रोक। ( Agra News : 8 new Ultrasound center in Agra#Agra)
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के अंतर्गत कैम्प कार्यालय पर जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्यारी बिटिया पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों यथा अल्ट्रासाउंड केंद्र के नवीन पंजीकरण, नवीनीकरण, मशीनों के संचालन हेतु डॉक्टर के पैनल के अपडेशन तथा नई अल्ट्रासाउंड मशीनों के क्रय हेतु आवेदनों पर विचार किया गया। बैठक में प्यारी बिटिया पोर्टल पर प्राप्त अल्ट्रासाउंड केंद्र के नवीन पंजीकरण के 10 प्रकरणों को प्रस्तुत किया गया। प्राप्त प्रकरणों में से 08 प्रकरणों को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में संपन्न समिति की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई और 02 अल्ट्रासाउंड केन्द्र के आवेदनों को रिव्यू व मौके पर जांच करने तदोपरांत अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि सत्यापन के दौरान अस्पतालों की जिओ टैग फोटोग्राफी कराई जाये और उसे रिपोर्ट के साथ लगाया भी जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में कोई भी अस्पताल बेसमेंट में संचालित न होने दिया जाये और पोर्टल पर सभी सूचनाएं समय से अपलोड कराना भी सुनिश्चित किया जाये।