आगरालीक्स…आगरा से उज्जैन के महाकालेश्वर में लगेगा 8वां विशाल भंडारा. आस्था भक्त मंडल की ओर से करीब 250 लोग जाएंगे उज्जैन…
आस्था भक्त मंडल एवं मंगलम परिवार बेलनगंज की ओर से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 8वां विशाल भंडारा शनिवार और रविवार 30 व 31 जुलाई को कियाजा रहा है. यह भंडारा दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. उज्जैन जाने के लिए आगरा से यात्रा शुक्रवार 29 जुलाई को दोपहर तीन बजे राजा की मंडी स्टेशन से जाएगी. आगरा से करीब ढाई सौ लोग यहां से जा रहे हैं.
भक्तगणों में सुरेंद्र प्रकाश भारद्वाज (गुरूजी), राजू भगत, दीपक ढल, राकेश अग्रवाल, इंजीनियर पीके गुप्ता महेश गोयल, रूपकिशोर अग्रवाल, हेमंत भोजवानी, महेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संजय बंसल, अनिल खंडेलवाल, विधुन अग्रवाल शामिल हैं.