आगरालीक्स…आगरा—फिरोजाबाद एमएलसी चुनाव में 98.06 प्रतिशत हुआ मतदान. आगरा के सात केंद्रों पर 100 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान…
आगरा—फिरोजाबाद एमएलसी चुनाव के लिस शनिवार को 25 बुथों पर मतदान हुआ. आगरा के 16 और फिरोजाबाद के 9 बूथों पर वोट डाले गए. शाम चार बजे तक आई रिपोर्ट के अनुसार आगरा में 98.88 प्रतिशत तो फिरोजाबाद में 96.87 प्रतिशत मतदान हुआ. ओवरआल 98.06 प्रतिशत मतदात हुआ.
आगरा के सात बूथों पर सौ फीसदी मतदान
आगरा के सात बूथों पर सभी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आगरा के अकोला, सैयां, बरौली अहीर, पिनाहट, खेरागढ़ और जगनेर में सौ फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इसके अलावा तीन बूथों पर 99 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. वहीं फिरोजाबाद के सिरसागंज में नगर पालिका और मतनपुर क्षेत्र पंचायत में सबसे कम 93.75 प्रतिशत वोट पड़े. बूथों पर सुबह आठ बजे से ही मतदान करने के लिए क्षेत्र पंचायत, नगर पंचायत, जिला पंचायत के अलावा नगर पालिका सदस्यों का पहुंचना शुरू हो गया था. आगरा से मेयर, विधायक, पार्षदों के अलावा स्वामीबाग एवं दयालबाग नगर पंचायत के सभासद भी मतदान के लिए सुबह पहुंच गए.