आगरालीक्स…आगरा के भोलेबाबा डेयरी के मालिक की 17 बीघा जमीन का करा दिया फर्जी सौदा. पुलिस ने गैंग के चार शातिर किए अरेस्ट, इनमें एक आधार केंद्र संचालक भी….
आगरा की थाना हरीपर्वत पुलिस को फर्जी तरह से जमीन का सौदा करने वाले चार अभियुक्तों का पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. चारों ने भोला बाबा डेयरी के मालिक की 17 बीघा जमीन को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया था. जिन चार को पकड़ा गया है, उनमें एक आधार केंद्र संचालक भी है जो कि फर्जी तरह से चला रहा था.
17 बीघा जमीन को बेच दिया
भोले बाबा डेयरी के मालिक हरिशंकर हैं. इनकी मथुरा के फरह में 17 बीघा जमीन है जो कि करोड़ों रुपये की है. हरीपर्वत पुलिस को शिकायत मिली थी कि उनकी जमीन को फर्जी तरह से बेच दिया गया है. पुलिस ने इस मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई. डीसीपी सिटी सूजर राय ने बताया कि सादाबाद का सचिन यह पूरा फर्जीवाड़ा कर रहा था. उसने भोलेबाबा डेयरी के मालिक हरिशंकर के नाम का एक मजदूर हरिशंकर को तलाश और उसे 3 से 5 करोड़ देने का लालच दिया. इसके बाद उसे फर्जी तरीके से मालिक बना दिया.
आधार सेवा केंद्र पर काम करने वाले आशीश की मदद से फर्जी आधार कार्ड व फर्जी दस्तावे बनाए गए. इसके बाद पेनकार्ड बनवा कर पिछले साल 24 नवंबर को एग्रीमेंट सचिवन और ओमप्रकाश के नाम से तैयार कर दिया. हाथरस का ही शिक्षक ओमप्रकाश इस पूरे गैंग को रुपयेां से मदद कर हरहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरों को आईएसबीटी से अरेस्ट किया है.