आगरालीक्स..आगरा में एक बकरी ने करा दिया दो पक्षों में बवाल. चीख पुकार के बीच जमकर चले लाठी डंडे. पांच महिलाओं सहित 11 घायल
आगरा के मनसुखपुरा थाना क्षेत्र में आज सुबह दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया. दोनेां पक्ष आमने सामने आ गए और लाठी डंडे चले. इससे दोनों पक्षो के करीब 11 लोग घायल हुए हैं इनमें पांच महिलाएं भी हैं. बवाल की सूचना पर पुलिस मौके पर हपुंच गई जिसके बाद मामला शांत हो सका.
घटना टोड़ा गांव की है. जंगजीत पक्ष की बकरी कालीचरण पक्ष के खेत में घुस गई थी जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. घायलों में जंगजीत पक्ष से जंगजीत, कमला देवी, सोनपाल, अनीता, महुआ देवी, सूरजमुखी ओर रामावतार हैं तो वहीं कालीचरण पक्ष से कालीचरण, तेज सिंह, राम सिंह और सावित्री घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी को सीएचसी पिनाहट में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और तनाव को देखते हुए पुलिसबल तैनात किया गया है.