आगरालीक्स…आगरा में लोहड़ी पर बिखरेगी पंजाबी संस्कृति की मीठी सुगंध. जीआईसी ग्राउंड पर होगा भव्य आयोजन
पंजाबी विरासत द्वारा आयोजित पंचकुइया स्थित जीआईसी ग्राउंड पर 14 जनवरी को लोहड़ी का भव्य आयोजन होने जा रहा है. जीआईसी में होने जा रहे आयोजन में जहां एक ओर पहली लोहड़ी वाले नवजात शिशुओं, नव विवाहित जोड़ों को पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं बेस्ट कपल और रनर अवार्ड के साथ पहली बार समाज के किसी एक बच्चे को जिसने देश विदेश में समाज का नाम रोशन किया है उसे पंजाबी गौरव के अतिरिक्त 80 साल से ऊपर समाज के वृद्ध जनो सम्मान कर उनसे आशीर्वाद लिया जायेगा। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम जो में मधु (पुरी) बघेल के निर्देशन में पंजाबी संस्कृति की मीठी सुगंध फैलेगी।
एक ओर दलजीत सिंह दिलबर एवम शेंकी की पूरी टीम पंजाबी वेशभूषा में ढोलों की थाप भांगड़ा डालते मनोहारी दृश्य प्रस्तुत करेंगे, वहीं दूसरी ओर छोटे—छोटे बच्चों के द्वारा सफर सिक्खी का नाम से लघु नाटिका द्वारा हमारे पूर्वजों की विरासत से रूबरू करवाएंगे। वही एक तरफ वीर महेंद्र पाल सिंह अपने शब्दों से पंडाल में जोश भरेंगे। इसके बाद पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के द्वारा लोहड़ी प्रज्वलित की जायेगी। रेनबो हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर भी यहां लगाया जाएगा।
पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डावर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, महामंत्री बंटी ग्रोवर, कोषाध्यक्ष नवीन अरोरा, संरक्षक चरणजीत थापर, संरक्षक अशोक अरोरा, संरक्षक सुनील मनचंदा, संरक्षक चंदर मोहन सचदेवा एवं समस्त पदाधिकारियों एवं परिवार ने सभी परिवारों को समय से आने की अपील की है।