Agra News: A person was injured when part of the jack fell down during the metro project work…#agranews
आगरालीक्स…आगरा मेट्रो के काम के दौरान जैक की भारी प्लेट गिरने से एक व्यक्ति घायल. बड़ा हादसा टला. मेट्रो अधिकारियों ने कहा—घटना की जांच होगी
आगरा में इस समय मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है. एलिवेटेड स्टेशनों पर काम भी चल रहा है लेकिन आज सुबह मेट्रो स्टेशन के पोर्टल बीम से सोमवार की सुबह जैक का एक भारी भरकम पार्ट जिसे छल्ला कहते हैं वह गिर गया और इससे एक व्यक्ति घायल हो गया. गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया. करीब 30 फीट ऊंचाई से गिरा यह भारी भरकम पार्ट पहले एक पेड़ से टकराकर नीचे एटीएम के पास गिर गया जिससे वहां खड़े एक व्यक्ति के पैर में गंभीर चोट आ गई.
ये है मामला
फतेहाबाद रोड पर मुगल पुलिया पर मेट्रो स्टेशन के लिए पिलर खड़े हैं जिन्हें जोड़ने का काम चल रहा है. बीम और पिलर को उठाने के लिए हाईड्रोलिक जैक की एक प्लेट जिसे छल्ला कहते हैं वो सड़क पर नीचे गिर गया. नीचे लोग भी चल रहे थे. जैक की यह प्लेट एक पेड़ से टकराकर एटीएम के बाहर लगे जेनरेटर पर जाकर गिरी और फिर एटीएम में घुस गया जिससे वहां खड़े एक व्यक्ति के पैर में चोट आ गई. जैक की प्लेट गिरने से लोगों में अफरातफरी मच गई. सूचना पर पुलिस और मेट्रो के अधिकारी भी पहुंच गए. घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निदेशक अरविंद कुमार राय का कहना है कि सोमवार को सुबह 9:15 बजे फतेहाबाद रोड मुगल पुलिया के निकट पोर्टल बीम की प्रीस्ट्रेसिंग प्रक्रिया के दौरान जैक में तकनीकी खराबी आने के कारण जैक का छल्ला निकल कर नीचे गिर गया। इस दौरान जैक का छल्ला पेड़ से टकराकर नीचे गिरा और एटीएम के दरवाजे से टकरा गया जिससे वहां खड़े एक व्यक्ति को पैर में चोट लग गई। इसके बाद घायल व्यक्ति को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को घर भेज दिया गया। फिलहाल आज की घटना की जांच की जा रही है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा सुरक्षा के सभी मानकों एवं नियमों का सख्ती से पालन किया जाता है।