आगरालीक्स..विचलित करने वाली घटना. कमला नगर में साइकिल सवार को तेजी से भागते सांड ने मारी टक्कर. सीसीटीवी वीडियो वायरल
सड़कों पर आवारा जानवरों का आतंक रुकने का नाम नहीं मिल रहा है। कमलानगर क्षेत्र में साइकिल सवार को एक सांड़ ने टक्कर मारकर अचेत कर दिया। इस घटना का लाइव वीडिया सामने आया है। वीडियो 16 अगस्त का है। सांड़ की टक्कर से युवक को पिछले पांच दिन से होश नहीं आया है। वह कोमा में बताया जा रहा है।
सुबह 7 बजे की घटना
कमला नगर एक्सटेंशन में रहने वाले 32 वर्षीय प्रशांत गुप्ता पांच दिन पहले सुबह करीब 7 बजे अपनी साइकिल से दूध लेने जा रहे थे। उनके आगे एक स्कूटी सवार था। सामने से एक सांड तेजी से भागता हुआ आया। सांड को देखकर स्कूटी सवार साइड हो गया। जैसे ही प्रशांत की नजर उस पर पड़ी तो उसने भी अपनी साइकिल रोड़ के किनारे मोड़ दी, लेकिन, सांड बहुत तेजी से भागते हुए आया और उछलकर सीधे प्रशांत से जा टकराता हुआ निकल गया। प्रशांत उछलकर सड़क के किनारे गिर गया। उसका सिर सड़क पर तेजी से टकराया और वह बेहोश हो गया।
इस बीच वहां से गुजर रही वृद्ध महिला प्रशांत के पास पहुंची। अन्य लोग भी आ गए। उन्होंने प्रशांत को उठाने का प्रयास किया, लेकिन वो बेहोश ही पड़े रहे। आसपास के लोगों ने उनके घर पर सूचना दी। परिजन उन्हें तुरंत लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां पिछले पांच दिन से प्रशांत को होश नहीं आया है। वो कोमा में है। उनकी स्थिति ठीक नहीं है।