India will beat Ireland with the intention of winning the series, after the defeat from UAE, the fight for saving credibility for New Zealand
नईदिल्लीलीक्स… भारत आज आयरलैंड को दूसरे टी-20 मैच में हराकर सीरीज जीत की उम्मीद से उतरेगा। यूएई से हार के बाद न्यूजीलैंड के लिए आज करो या मरो की लड़ाई…
डीएलएस मैथर्ड से मिली थी भारत को दो रन से जीत
भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच में पहले मैच वाली टीम रहने की उम्मीद है। पहले मैच में बारिश के कारण भार डीएलएस मैथर्ड से दो रन से जीत गया था लेकिन आयरलैंड ने पावरप्ले में लगातार दो विकेट लेकर बैकफुट पर धकेल दिया था। हालांकि दूसरे मैच में भारत जीत हासिल कर सीरीज जीत के इरादे से उतरेगा।

यूएई ने कल रात न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया
न्यूजीलैंड और यूएई के बीच दुबई में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आज आखिरी मैच खेला जाएगा। पहले मैच को न्यूजीलैंड ने जीत लिया था लेकिन दूसरे मैच में यूएई ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से करारी शिकस्त देकर सभी को चौंका दिया है। आज सीरीज का अंतिम मैच जीतकर न्यूजीलैंड अपनी साख को बचाना चाहेगा।