आगरालीक्स…आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे छात्र को ड्यूटी स्टाफ ने पीटा. अस्पताल में हुई मारपीट. मुकदमा दर्ज
आगरा के दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि अस्तपाल में नर्सिंग स्टाफ के बीच आपस में ही आज जमकर लात घूंसे चले. इंटर्रशिप कर रहे एक छात्र ने ड्यूटी स्टाफ के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है.
ये है मामला
पीड़ित छात्र का नाम भास्कर मीणा है. वह बीएससी नर्सिंग का छात्र है और मारुति सिटी में रहता हे. उसकी इंटर्नशिप पुष्पांजलि हॉस्पिटल में चल रही है. भास्कर का उसकी ड्यूटी लगाने वाले स्टाफ में शामिल रिषभ चौधरी, दीपांकर सिंह, शुभम शर्मा और अमन से सभी परेशान हैं. वह अक्सर परेशान व मारपीट करते हैं. कई बार हॉस्पिटल प्रबंधन से शिकायत भी की गई लेकिन कोई कारवाई नही की गई.
छात्र भास्कर का आरोप है कि गुरुवार दोपहर को दोपहर दो बजे से शाम 7 बजे की शिफ्ट के दौरान ड्यूटी लगाने वाले स्टाफ ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी. इससे उसके काफी चोट आई है. इस संबंध में भास्कर के पिता गिर्राज प्रसाद की तहरीर पर थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया है. भास्कर का मेडिकल कराया गया है. पुलिस ने आरोपी स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.