आगरालीक्स…आगरा में आज सेंट्रल जेल पहुंचे अभिषेक बच्चन. कैदियों से किया था जो वादा, उसे निभाने के लिए करेंगे ये काम….
अभिषेक बच्चन एक बार फिर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दसवी’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. पिछले हफ्ते रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया और लोग सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फिल्म में अभिषेक एक जेल में बंद राजनेता गंगा राम चौधरी की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी है. जेल में ही उसे अपनी पढ़ाई पूरी करने का एक नया मकसद मिल जाता है. फिल्म की अधिकतर शूटिंग आगरा की सेंट्रल जेल में हुई है. यही नहीं फिल्म के कुछ सीन आरबीएस कॉलेज और बेलनगंज में भी फिल्माए गए हैं. यही कारण है कि अभिषेक बच्चन अपनी इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आगरा की सेंट्रल जेल में कर रहे हैं और इसके लिए वह आगरा मंगलवार को पहुंच भी चुके हैं.
अभिषेक ने किया था कैदियों से वादा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा में फिल्म् की शूटिंग की दौरान अभिषेक बच्चन ने सेंट्रल जेल में बंद कैदियों से फिल्म दिखाने का वादा किया था. इस खबर की पुष्टि करते हुए अभिषेक बच्चन कहते हैं, ‘मैं उन्हें फिल्म दिखाने के मौके का इंतजार कर रहा हूं। हम वास्तव में कैदियों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग के लिए आगरा आए हुए हैं, क्योंकि हमने फिल्म पर काम करने वालों से वादा किया था कि हम वापस आकर आपको फिल्म दिखाएंगे. इसलिए मैं उनके लिए इसे देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं.’