Agra News: About 800 to 1000 marriages take place at Devotthan in Agra. From marriage home to hotel everything is full…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में देवोत्थान पर करीब 800 से 1000 शादियां. बैंड बाजा बारात की शुरू होगी धूम. दिन में शादियों का क्रेज भी बढ़ा..मैरिज होम से लेकर होटल तक सभी फुल
12 नंवबर को देवोत्थान एकादशी है और इसी दिन के साथ सभी शुभ मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी. देवोत्थान एकादशी पर अबूझ सहालग होने के कारण आगरा में 12 नवंबर को करीब 800 से 100 शादियां हैं. शहर की सड़कों पर बैंड बाजा बारात की धूम रहेगी. सभी मैरिज होम से लेकर होटल तक शादियों के लिए फुल हो गए हैं.
दिन में भी शादियां
हाल के कुछ समय में दिन में भी शादियों के मुहूर्त निकाले जा रहे हैं. दिन में भी शादियां हो रही हैं. शहर के होटल्स में लोग दोपहर को ही शादियां कर रहे हैं.
चार से पांच शिफ्ट में बजेंगे बैंड
शादी की बात हो और बैंड बाजा का जिक्र न हो, ऐसा तो हो नहीं सकता. सहालगक को लेकर बैंड बाजार और घोड़ा बग्घी वाले भी तैयार हैं. आगरा में बैंड 25 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक के बुक हो रहे हैं. सहालग वाले दिन चार से पांच शिफ्ट में बैंड वाले बुकिंग ले रहे हैं. शाम 6 से 8, 7 से 9, 9 से 11 और 11 से 12 बजे की शिफ्ट में बैंडों की बुकिंग हो रही है.
जाम से जूझना पड़ सकता है
आगरा में देवोत्थान में काफी संख्या में शादियां होने से शहर में जाम की स्थिति पैदा हो सकती है. शहर की सड़कों से बारातें निकलेंगी जिसके कारण जाम लग सकता है. हालांकि यातायात पुलिस की ओर से इस समय यातायात माह चलाया जा रहा है और शहर की यातायात व्यवस्था को कंट्रोल किया जा रहा है, लेकिन देवोत्थन पर 800से 1000 शादियां होने के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ सकती है.
आगरा में हो रही डेस्टिनेशन वेडिंग
इसके साथ ही बड़ी संख्या में बाहर से भी लोग आगरा में शादी करने के लिए आ रहे हैं. इसके लिए सितारा होटल दिसंबर तक फुल हैं. ताजमहल की नगरी में डेस्टिनेशन वेडिंग को तड़का लगाने के लिए वेडिंग प्लानर कई तरह की क्रिएटिविटी कर रहे हैं. मेहंदी की रस्म से लेकर दूल्हा और दुल्हन की जयमाला में भी क्रिएटिविटी की जा रही है.