आगरालीक्स…आगरा में एबीवीपी छात्रा को बेरहमी से पीटा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम. थाने पहुंचकर की नारेबाजी
आगरा में एबीवीपी छात्रा को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक दबंग युवक ने छात्रा को बुरी तरह से जमीन पर गिराकर पीटा. किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही एबीवीपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लोहामंडी बोदला रोड को जाम कर दिया. पुलिस ने यहां से हटाया तो कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर नारेबाजी की और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की.
मामला अवधपुरी चौकी क्षेत्र के जवाहरपुर की एक गली का है. छात्रा का आरोप है कि जब वह यहां से गुजर रही थी तो एक युवक ने पहले उससे छेड़खानी की. जब उसने इसका विरोध किया तो जमीन पर गिरा कर बेरहमी से पीटा. कुछ लोगों ने इसका वीडिया बना लिया. इधर मामले को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लोहामंडी बोदला रोड को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाया तो इसके बाद कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.