आगरालीक्स…आगरा में दो बाइकों का आमने—सामने एक्सीडेंट, दोनों बाइक सवार युवकों की मौत..
आगरा के फतेहाबाद—फिरोजाबाद रोड पर दो बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में दोनों चालकों की मौत हो गई है. हादसे में एक युवक घायल भी है सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हे.
घटना बुधवार रात को फतेहाबाद—फिरोजाबाद रोड की है. गांव नगला हाजी पर दो बाइकों की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार दो युवक और एक अन्य युवक घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. यहां दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शिनाख्त की तो मरने वाले दोनों युवकों के नाम सोमवीर पुत्र नत्थीलाल निवासी गांव नगला हाजी फतेहाबाद और मोहर सिंह पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई. मोहर सिंह के साथ सवार सुधीर पुत्र मातादीन घायल हुआ है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी.