आगरालीक्स…आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट. कार सवार पांच साल के बच्चे की मौत. पति—पत्नी घायल
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>आगरा के थाना डौकी क्षेत्र में आज सुबह आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार और कैंटर की भिड़ंत में कार सवार पांच साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई जबकि उसके मम्मी—पापा दोनों घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा आज सुबह थाना डौकी क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर सुबह करीब साढ़े 8 बजे हुआ. मामोर गंज वाराणसी के रहने वाले संदीप मिश्रा अपनी कार से पत्नी प्रिया और पांच साल के बेटे अंकित के साथ लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए गाजियाबाद जा रहे थे. डौकी क्षेत्र में कार के आगे चल रहे कैंटर चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए जिससे संदीप मिश्रा कार को कंट्रोल नहीं कर सके और उनकी कार कैंटर में जाकर टकरा गई. हादसे में अंकित की मौत हो गई जबकि पति—पत्नी दोनों घायल हो गए हैं.