Alia Kashyap’s wedding made headlines, she tied the knot with
Agra News : Accident on Yamuna Express way & Agra Lucknow expressway, One passenger died, 8 injured #agra
आगरालीक्स… यमुना एक्सप्रेस वे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, ट्रक में कार घुसी, एक की मौत, 10 लोग घायल।
यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार को नोएडा से आगरा के लिए रोडवेज बस आ रही थी। रात में मथुरा के नौहझील के पास अचानक से बस में तेज आवाज आने लगी। ड्राइवर ने बस को रोक दिया, इसी दौरान पीछे से ट्रक आ गया। ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। तेज आवास के साथ ही चीख पुकार मचने लगी। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया।
एक यात्री की मौत
हादसे में तिलक नगर औरेया निवासी शाहनवाज खान की मौत हो गई, जबकि यात्री राहुल की हालत गंभीर है, कई यात्री घायल हुए हैं।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक में घुसी कार
जबकि दूसरा हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर हुआ। सोमवार सुबह फिरोजाबाद क्षेत्र के नसीरपुर क्षेत्र में कार ट्रक में घुस गई। छह लोग घायल हो गए हैं।