आगरालीक्स ….आगरा में एसिड अटैक, एक ही परिवार के तीन लोग तेजाब से जले, ,अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कोल्हाई थाना शाहगंज निवासी असलम अपनी पत्नी, बेटा, बेटी और भाई छत पर सो रहे थे। रात में छत पर सो रहे परिवार पर तेजाब फेंक दिया। इससे असलम की पत्नी, भाई और बेटी जल गए, इन्हें एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। असलम के शरीर पर तेजाब का कोई निशान नहीं है।
कल्लू को हिरासत में लिया गया
असलम ने अपने पड़ोस में रहने वाले कल्लू पर शक किया, पुलिस ने कल्लू और उसके परिवार के लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। जांच में कल्लू की छत पर तेजाब के निशान मिले हैं। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि पूछताछ में सामने आया है कि आठ साल पहले असलम का भाई कल्लू के भाई की पत्नी को भगा कर ले गया था, इसके बाद से दोनों के बीच में रंजिश थी, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।