आगरालीक्स…आगरा में चौराहों पर खड़े वाहनों के काटे चालान. नो एंट्री प्वाइंट पर ट्रकों को रोका और खंदारी, बल्केश्वर, दीवानी चौराहा पर किए अतिक्रमण ध्वस्त…
वाहनों के काटे चालान
आगरा में इस समय सड़क सुरक्षा अभियान चल रहा है और इसके साथ ही अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेशों का पालन लगातार किया जा रहा है. बुधवार को यातायात पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न चौराहों पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई. आटो पर बेतरतीब तरीके से खड़े आटो चालकों को वहां से हटाया गया और उनके चालान काटे गए. यही नहीं इस दौरान वह पंपलेट वितरित कर नागरिकों व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. याताया पुलिस की ओर से ही रोहता नहर नो एंट्री प्वाइंट पर ट्रकों को हटवाया गया व सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई.
अतिक्रमण हटाया
इधर नगर निगम की ओर से शहर के तीन इलाकों में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. टीम की ओर से खंदारी, बल्केश्वर और दीवानी चौरहे के पास सड़क पर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला. दोपहर को सबसे पहले नगर निगम की टीम हनुमान चौराहा खंदारी पहुंची. यहां प्रतिबंधित पॉलिथीन और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. रोड पटरी से 27 ठेल धकेल हटवाए गए और लोहे के सात काउंटर यहां ध्वस्त किए गए. इस दौरान सात किलो प्रतिबंधित पॉलिथिन जब्त की गई जिनसे 31 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इसी क्षेत्र में तीन कोयले सेज लाई जा रही तीन भट्टियों को ध्वस्त किया गया और इनसे 15 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला. इसके बाद प्रवर्तन दल ने बाग फरजाना, श्री टाकीज से भगवान टाकीज होते हुए दीवानी चौराहा और बल्केश्वर पर भी अतिक्रमयण हटावाया.