आगरालीक्स ….आगरा में एडीए ने लाखों रुपये किए जब्त, 10 प्लाट के आवंटन किए निरस्त। एडीए का 100 करोड़ रुपये का बकाया।
एडीए ने प्लाट आवंटन के बाद बकाया न चुकाने पर नोटिस दिए, नोटिस देने के बाद भी बकाया न चुकाने पर 10 आवंटन निरस्त कर दिए हैं। आवंटन के लिए जमा कराई गई राशि को एडीए ने जब्त कर लिया है। इस तरह 32 लाख से अधिक की राशि जब्त की है।
100 करोड़ से अधिक का बकाया
एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ का कहना है कि विभिन्न योजनाओं में 400 प्लाट के आवंटन किए गए थे, इसमें से 183 ने बकाया राशि जमा नहीं कराई है। 10 प्लाट के आवंटन निरस्त कर दिए गए हैं, इनके लिए दोबारा ई नीलामी कराई जाएगी। इन 10 संपत्तियों से एडीए को करीब तीन करोड़ का राजस्व मिलेगा। एडीए का करीब 100 करोड़ रुपये बकाया है।
इनके आवंटन किए गए निरस्त
शास्त्रीपुरम योजना में विनोद अग्रवाल, एफ 147, अलका राजपूत भूखंड संख्या 135, अमित कुमार शर्मा एफ 68, क्रति शर्मा एफ 126, ग्रीन पार्क शू प्राइवेट लिमिटेड बी 60, नीलम गुप्ता शास्त्रीपुरम बी 22, ग्रीन पार्क शू प्राइवेट लिमिटेड बी 38, वीरेंद्र कुमार ई 39 और ताजगनरी फेस एक में मोहित रावत भूखंड संख्या एक, हरिओम एवं अन्य सीएस 5 का भूखंड निरस्त किया गया है।