आगरालीक्स…आगरा में अब अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर. एडीए ने अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी के निर्माण को किया ध्वस्त…
आगरा में एडीए की ओर से लगातार अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को स्टोन मार्केट में 800 वर्ग जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के बाद गुरुवार को एडीए ने अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया. बताया जाता है कि थाना ताजगंज के महुआ खेड़ा में केशव कुंज नाम से कॉलोनी बनाई जा रही थी. एडीए अधिकारियों के अनुसार यह कॉलोनी अवैध कॉलोनी है. गुरुवार को एडीए अधिकारियों की मौजूदगी में यहां अवैध निर्माणों को ढहाया गया.
बुधवार को स्टोन मार्केट में हटाया अतिक्रमण
आगरा विकास प्राधिकरण की नवलगंज क्षेत्र में व्यवसायिक भूखंड है, जहां 4 लोगों ने निर्माण कर लिया था. लगातार नोटिस देने के बाद भी इनके द्वारा भवनों को खाली नहीं किया जा रहा था. पिछले दिनों अंतिम नोटिस देते हुए बुधवार को आगरा विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंच गई. स्टोन मार्केट नवलगंज में दुकान संख्या 2,7, 9 और 11 को कब्जा मुक्त कराया गया. स्टेट में सर्किल रेट ₹32600 प्रति वर्ग मीटर का है. यह सभी दुकाने 800 वर्ग मीटर के आसपास में बनी थी.