आगरालीक्स…आगरा में 5000 वर्ग गज में विकसित हो रही कॉलोनी पर चला बुल्डोजर. एडीए ने नक्शा पास न कराए जाने पर कॉलोनी में बनी बाउंड्री वॉल और सड़क को ढहाया. जानें कहां का है मामला
आगरा में गुरुवार को आगरा विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एडीए ने मौजा अरतौनी स्थित लूथरा इंजीनियरिंग इंडस्ट्री के पास विकसित हो रही 5000 वर्ग गज की कॉलोनी में चल रहे निर्माण कार्य को ढहाया है. यह कॉलोनी विकसित की जा रही थी लेकिन इसका नक्शा पास नहीं करवाया गया था. प्रकाश शर्मा और डोरीलाल द्वारा कॉलोनी का निर्माण कार्य कर लिया गया था. पिछले दिनों इस मामले की शिकायत प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से की गई थी.

महाबली ने ध्वस्त किया निर्माण कार्य
गुरुवार दोपहर को आगरा विकास प्राधिकरण की टीम कॉलोनी में पहुंची और जेसीबी से बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया गया, विकास कर्ताओं को चेतावनी भी दी गई कि बिना नक्शा पास कराए अगर निर्माण कार्य करते हैं तो मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.