आगरालीक्स …आगरा में एडीए ने ग्रुप हाउसिंग विकसित की है, इसमें 80 मीटर से 150 वर्ग मीटर के प्लाट बुक किए जा रहे हैं। जानें इसके बारे में।
आगरा में ताजगंज क्षेत्र में एडीए हाइट्स के पास एडीए द्वारा ताजगंज में ग्रुप हाउसिंग कॉलोनी विकसित की है। यह कॉलोनी 20 हजार वर्ग मीटर जमीन पर विकसित की गई है। इसमें सड़क से लेकर सीवर और पानी की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कॉलोनी के बाहर ही सभी प्लाट का ब्योरा और उनका नक्शा भी चस्पा किया गया है।
19 प्लाट की हुई बिक्री
ग्रुप हाउसिंग में 74 प्लाट की बिक्री की जानी है, इसमें से 19 प्लाट की बुकिंग भी हो चुकी है।