आगरालीक्स…Agra News : आगरा में एडीए में प्रदर्शन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सहित 50 लोगों पर बलवा, सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा। बिना पास के किसी की भी एडीए में एंट्री नहीं। ( Agra News : ADA enforcement officer lodge FIR against Bhartiya Janta Yuva Morcha Mahanagr President & 50 others#Agra)
भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित और ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत के निर्देशन में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने एडीए में प्रदर्शन किया था। अवैध निर्माण को सील करने में मनमानी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। मंगलवार को दोबारा भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी एडीए पहुंचे तो उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया। एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली सड़क पर प्रवेश द्वार के सामने कुर्सी डालकर बैठ गईं थीं। इस मामले में एडीए के प्रवर्तन दल प्रभारी अधिशासी अभियंता राकेश प्रताप ने थाना लोहामंडी में मंगलवार रात को तहरीर दी थी।
बलवा, सरकारी कार्य में बाधा की धाराओं में मुकदमा
इस मामले में एडीए के प्रवर्तन दल प्रभारी द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 10 मार्च को दोपहर 12.15 बजे गौरव राजावत और शैलू पंडित के नेत्रत्व में 50 लोगों ने एडीए में प्रदर्शन किया। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उग्र भीड़ ने अभद्रता और हाथापाई की। सुरक्षाकर्मी मुकुल और सुनील कुमार के चोट आई। लोहामंडी पुलिस के पहुंचने पर भी लोग शांत नहीं हुए, धारा 144 लगी होने के बाद भी एडीए कार्यालय में अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षा कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। डीसीपी सिटी सोनम कुमार का मीडिया से कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
एडीए में पास के बिना एंट्री नहीं
इस घटना के बाद एडीए में बाहरी लोगों के प्रवेश के लिए पास की अनिवार्यता कर दी गई है। बिना पास के प्रवेश नहीं मिलेगा।