आगरालीक्स ….आगरा में एडीए के प्लाट, भवन पांच से 10 फीसद तक महंगे। 234 करोड़ से शिल्पग्राम में थिएटर, मल्टीलेवल पार्किंग और दुकान बनेंगी।
आगरा में 2017 से सर्किल रेट में वृद्धि नहीं हुई है। पिछले दिनों हुई बोर्ड की बैठक में जमीन के मौजूदा रेटों को देखते हुए रेट बढ़ाने पर सहमति बनी थी। एडीए वीसी चर्चित गौड़ का कहना है कि एडीए की शास्त्रीपुरम, कालिंदी विहार, ताजनगरी फेज टू, इंदिरापुरम, जवाहर पुरम व केदार नगर में स्थल के आधार पर 5 से 10 फीसदी तक जमीन की दरें बढ़ाई गई हैं। मगर, ईडब्ल्यूएस और एलआईजी भूखंड के रेट नहीं बढ़ाए गए हैं। ये दुर्लभ और अल्प आय वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
165 भूखंडों के लिए लॉटरी से आवंटन
एडीए द्वारा 165 भूखंडों का आवटंन ई नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए 10 जुलाई से प्रशिक्षण शुरू होगा।
234 करोड़ से शिल्पग्राम विकसित किया जाएगा। इसमें थिएटर के साथ ही मल्टी लेवल पार्किंग, दुकानें, फूडकोर्ट, टिकट काउंटर के साथ ही वीआईजी लाउंज, शिल्प गैलरी बनाई जाएगी।