Agra News: ADA sealed the warehouse being built illegally…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एडीए ने गोदाम को किया सील. अवैध रूप से बनाया जा रहा था 400 वर्ग गज में गोदाम
आगरा विकास प्राधिकरण ने आज टेड़ी बगिया में अवैध रूप से बनाए जा रहे गोदाम को सील कर दिया है. गोदाम बिना नक्शे के चार सौ वर्ग गज जमीन में बनाया जा रहा था. टिन शैड डाल दी गइ्र थी. निर्माणकर्ता विकास अग्रवाल पुत्र बीके अग्रवाल द्वारा यह काम किया जा रहा था लेकिन उन्होंने इसके लिए नक्शा पास नहीं कराया था. एडीए की टीम ने निर्माण का नक्शा न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था और विकास कार्य रोकने का भी नोटिस तामिल किया था.
आज एडीए की टीम ने पुलिस बल के साथ निर्माण कार्य पर रोक लगा दी और पूरा गोदाम सील कर दिया. प्रवेश द्वार पर सीलबंद की कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया गया है.