आगरालीक्स…. आगरा में एडीए हाइट्स, शास्त्रीपुरम हाइट्स, जवाहरपुरम योजना सहित एडीए की ऐसी संपत्तियां जो बिक नहीं रही हैं उनके रेट कम करने का निर्णय लिया गया है। शास्त्रीपुरम हाइट्स के फ्लैट 662 रुपये प्रति वर्ग फुट सस्ते होंगे। #ADAheights# #shashtripuramheights# AGArate#
एडीए प्राधिकरण बोर्ड की 137 वीं बैठक में अलोकप्रिय संपत्तियों के रेट कम करने का निर्णय लिया गया, जिससे इन संपत्तियों को बेचा जा सके।
एडीए हाइट्स में 202 फ्लैट नहीं बिके
बैठक में बताया गया कि एडीए हाइट्स में 202 फ्लैट बिके नहीं हैं, इन फ्लैट की कीमत 3300रुपये प्रति वर्ग फुट है, बैठक में फ्लैट की कीमत 495 प्रति वर्ग फुट घटाकर 2805 रुपये करने का निर्णय लिया गया
शास्त्रीपुरम हाइट्स में 556 फ्लैट नहीं बिके
शास्त्रीपुरम हाइट्स में 556 फ्लैट बनाए गए थे, इनके रेट 3279 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखे गए थे, इन्हें 662रुपये प्रति वर्ग मीटर कम कर 2617 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखने का निर्णय लिया गया है
सस्ते आवासों के भी रेट फिक्स
इसके साथ ही जवाहरपुरम योजना के 27वर्ग मीटर वाले 43 ईडब्ल्यूएस भवनों के रेट 11.41लाख रुपये और 112सस्ते आवासों के रेट 24.50 लाख रुपये फिक्स करने का प्रस्ताव रखा है।