Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News: ADA wall broken illegally in Kedar Nagar, police asked to take action…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के केदार नगर में एडीए की बाउंड्रीवॉल तोड़ने पर एक्शन. एडीए ने पुलिस को लिखा पत्र—कानूनी कार्रवाई करने को कहा
आगरा के केदार नगर योजना सी-ब्लॉक के भूखण्ड सं0-167 व 168 से लगी प्राधिकरण की दीवार को अनाधिकृत रूप से तोड़े जाने पर एडीए ने पुलिस कमिश्नर आगरा को कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर पत्र लिखा है. एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी की ओर से यह पत्र लिखा गया है.
केदार नगर वासियों ने की थी शिकायत
केदार नगर आवासीय योजना के सी-ब्लाक स्थित भूखण्ड सं0-167 एवं 168 से लगी प्राधिकरण की दीवार को विद्या सागर पुत्र श्याम लाल, निवासी-41. शक्ति नगर, आगरा द्वारा तोड दी गयी थी. इसका केदार नगर वासियों ने विरोध किया. स्थानीय निवासियों द्वारा आगरा विकास प्राधिकरण के अभियन्त्रण खण्ड, प्रवर्तन टीम व पुलिस बल के सहयोग से 20 सितंबर 2019 को फिर से इस दीवार को लगा दिया गया.
केदार नगर निवासियों की शिकायत है कि पुष्पा वर्मा पत्नी श्री विद्या सागर वर्मा व उनके परिवारीजनों ने फिर से इस दीवार को तोड़ना शुरू कर दिया है, जिससे दीवार को तोडकर अवैधानिक तरीके ने एडीए द्वारा विकसित केदार नगर योजना की ओर से निकास किया जा सके. केदार नगर वासियों ने इसे अनुचित बताया है और ऐसी गतिविधि को रोकने की मांग की.
इस मामले में आगरा विकास प्राधिकरण के सचिव ने आगरा पुलिस कमिश्नरेट को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है और पुष्पा वर्मा पत्नी विद्या सागर वर्मा व उनके परिवारीजनों द्वारा प्राधिकरण की दीवार को तोड़े जाने से रोकने के लिए सतत् निगरानी रखे जाने एवं दीवार तोडे जाने की स्थिति में इनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करने को लिखा है.