आगरालीक्स…आगरा के पेठा कारोबारियों, चमड़ा कारोबारियों और डेयरी कारोबारियों को प्रशासन की चेतावनी. ये काम किया तो लगेगा भारी भरकम जुर्माना
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में आज बुधवार को गठित अनुश्रवण समिति की बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आगरा शहर की जलापूर्ति, सीवरेज तथा ठोस कूड़ा निस्तारण के कार्यों की समीक्षा की गई तथा मार्च में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों का कार्यवृत्त एवं अनुपालन आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में पेठा इकाइयों से पेठा वेस्ट सड़क पर तथा नाले में डालने की शिकायत पर बताया गया कि नगर निगम द्वारा पेठा वेस्ट उठान के लिए 5 गाडियां लगी हैं, जिनमें 2 गाड़ी नूरी दरवाजे से पेठा वेस्ट का उठान करती हैं। मंडलायुक्त ने मौके पर ही संबंधित एसीएम से तत्संबंधी रिपोर्ट मांगी तथा नाले का सर्वेक्षण करने एवं रात को व सुबह जांच करने के निर्देश दिए।
बैठक में लैदर कटिंग को मंटोला नाले में बहाने, जलाने, तथा सड़क पर फेंकने वालों को चिन्हित करने हेतु दो शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने तथा जुर्माने लगाने के कड़े निर्देश दिए तथा एडीएम सिटी, एसीएम व नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करने तथा कृत कार्यवाही की रिपोर्ट देने को निर्देशित किया, नगर निगम द्वारा बताया गया कि लैदर कटिंग उठान को 6 गाडियां लगाई गई हैं तथा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसके अलावा शहर में चल रही डेयरी, पशुबाड़े से निकले गोबर को नालियों में बहाने वालों को चिन्हित कर डेयरी बंद कराने या जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए। इस के लिए बताया गया कि नगर निगम द्वारा 4 गाडियां लगाई गई हैं।
बैठक में जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, नगरायुक्त श्री अंकित खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री अनूप कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री आनंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अरूण श्रीवास्तव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से श्री विश्वनाथ शर्मा,समिति सदस्य श्री रमन बल्ला, मुकेश जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।