आगरालीक्स…आगरा में प्रशासनिक अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक विक्रम सिंह तोमर ने संभाला कार्यभार
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा लिपिक वर्ग सेवा नियमावली 1985 के अंतर्गत गठित चयन समिति की बैठक दिनांक 20 दिसंबर, 2023 में चयन समिति द्वारा लिए गए निर्णय एवं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश दिनांक 21 दिसम्बर 2023 के अनुपालन में विक्रम सिंह तोमर प्रधान सहायक कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद को प्रशासनिक अधिकारी के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है।
विक्रम सिंह तोमर को प्रशासनिक अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा के राजपत्रित पद पर तैनात किया गया है। शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश दिनांक 07/03/2024 के अनुपालन में विक्रम सिंह तोमर ने जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा के कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।