Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Agra News : Admission in nursery for session 2023-24 in Missionary school start from 6th October 2022
आगरालीक्स… आगरा के मिशनरी स्कूलों में नर्सरी में प्रवेश की प्रक्रिया। जन्मतिथि से लेकर क्या क्या दस्तावेज चाहिए। सेंट फेलिक्स, सेंट पॉल्स, सेंट एंथनी, सेंट पैट्रिक्स के कब मिलेंगे प्रवेश फार्म, जानें।
आगरा के मिशनरी स्कूलों में कोरोना के दो साल बाद 2023 24 में नर्सरी में प्रवेश के लिए लंबी लाइन लगेगी। अभी से स्कूलों ने आनलाइन फार्म जमा करने की तिथि जारी कर दी है। सेंट पॉल्स और सेंट फेलिक्स ने फार्म भरने की तिथि जारी की हैं, अन्य स्कूलों ने अभी तिथि की घोषणा नहीं की है।
सेंट पॉल्स चर्च कॉलेज
नर्सरी में प्रवेश के लिए आनलाइन फार्म 6 अक्टूबर सुबह आठ से 7 अक्टूबर शाम 5 बजे तक
आनलाइन फार्म का शुल्क 300 रुपये
उम्र एक अप्रैल 2023 को उम्र 4 साल से अधिक हो
जानकारी के लिए क्लिक करें
http://www.stpaulsagra.org/pdf/ADNOTICE2023-24.pdf
सेंट फेलिक्स नर्सरी स्कूल
नर्सरी में प्रवेश के लिए आनलाइन फार्म 16 से 23 अक्टूबर तक भर सकते हैं फार्म
फार्म भरने का शुल्क एक हजार रुपये
उम्र एक अप्रैल 2023 को तीन साल से अधिक, यानी दो साल 10 महीने से तीन साल 10 महीने तक बच्चे का जन्म एक जून 2019 से 30 मई 2020 तक होना चाहिए
https://stfelixagra.com/images/Admission.pdf