आगरालीक्स…आगरा में शुरू हुई ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग. वीकेंड पर हाउसफुल रह सकते हैं शो…
पठान, गदर और ओएमजी 2 की जबर्दस्त सक्सेस के बाद अब 7 सितंबर को शाहरुख खान की जवान फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर को शानदार रिस्पांस मिलने के बाद इसकी एडवांस बुकिंग भी तेज हो गई है. आगरा के भी सिनेमाघरों और मल्टीप्लैक्स में जवान रिलीज हो रही है. थियेटरों में मूवी के 5 शो चलेंगे.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
एडवांस बुकिंग तेज, हाउसफुल रह सकती है मूवी
आगरा के श्रीटॉकीज और संजय टॉकीज में एडवांस बुकिंग बहुत तेज हो रही है. पहले दिन के पांचों शो की अधिकतर टिकट बुक हो चुकी हैं. इस संबंध में श्रीटॉकीज के निमित अग्रवाल ने बताया कि फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. एडवांस बुकिंग जबर्दस्त है.