आगरालीक्स…शादी के तुरंत बाद ही दूल्हे की इस हकीकत को जान दुल्हन के उड़ गए होश. तुरंत तोड़ दी शादी…
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में शादी के बाद दूल्हे की एक हकीकत ने दुल्हन के होश उड़ दिए. शादी होने के बाद ही दूल्हे की प्रेमिका वहां आ पहुंची और उसने चार साल तक प्रेम संबंध और रिलेशनशिप में रहने की बात कही. इसे जानकार दुल्हन ने तुरंत ही दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया. दो दिन पंचायत भी चली लेकिन बात नहीं बनी. हारकर दोनों पक्ष शादी तोड़ने पर सहमत हो गए.
जानिए क्या है मामला
मामला फिरोजाबाद के सिरसागंज का है. यहां की रहने वाली एक युवती की शादी शहर के एक मैरिज होम में 26 नवंबर को धूमधाम से हुई थी. उसका दूल्हा सरकारी कर्मचारी था. धूमधाम से बारात आई और अगले दिन 27 नवंबर को विदा भी हो गई. रस्मों के अनुसार उसी दिन दुल्हन दोबारा घर आ गई और तुरंत ही दूसरी विदा की तैयारी होने लगी. दूल्हा भी अपने दो रिश्तेदारों के साथ उसे बुलाने पहुंच गया. यहां तक तो सबकुछ ठीकठाक और अच्छा भला चल रहा था कि तभी वहां पर एक युवती आ गई. उसे देखते ही दूल्हा सकपका गया.
युवती ने बताया कि वह दूल्हे की प्रेमिका है और चार साल से उसके प्रेम संबंध है. वह उसे शादी का झांसा देता रहा और यहां उसने शादी कर ली. युवती एक अस्पताल में नर्स है. युवती ने बताया कि उसने इससे शादी करने के लिए अपने पति से तलाक भी ले लिया है. इतना जानकर दुल्हन के होश उड़ गए और उसने दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया. दोनों पक्षों के लोग मनाने में जुट गए और मामला थाने तक पहुंच गया. दो दिन पंचायत भी चली लेकिन कोई हल नहीं निकला जिसके बाद दोनों पक्ष शादी तोड़ने पर सहमत हो गए. वर पक्ष ने शादी में मिले 5 लाख रुपये, कार व दान दहेज का सारा सामान वापस कर दिया.