आगरालीक्स…आगरा में कल से अग्निवीर भर्ती. 12 जिलों के युवा दिखाएंगे दमखम. नियम सख्त—न दाढ़ी हो न कोई टैटू, कान के अंदर मैल भी नहीं होना चाहिए…रात एक बजे से एंट्री
सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अंतर्गत बारह जिलों के युवाओं के लिए होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 04 दिसंबर 2023 से आयोजित होने वाली इस भर्ती रैली में अभ्यर्थियों का प्रवेश रात्रि में 01 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में शुरू होगा। सुबह 6 बजे तक ही मिलेगी एंट्री, यानी पहले दिन अग्निवीर तकनीकी वर्ग के लिए बारह जिलों (आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मथुरा और मैनपुरी) के युवाओं की दौड़ के साथ भर्ती रैली शुरू होगी। सेना ने रैली की तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस विभाग का अहम योगदान रहा है, सेना भर्ती कार्यालय, आगरा ने आगरा शहर के प्रमुख स्थानों पर भर्ती के संबंध में निर्देशों के साथ सूचना पत्रक लगाए हैं। कल से शुरू होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय, लखनऊ के मेजर जनरल मनोज तिवारी रैली स्थल का दौरा कर रहे हैं।
कल से अभ्यर्थियों को मैदान में एकत्र कर 100-100 के समूह में दौड़ करायी जायेगी। दौड़ के लिए 400 मीटर का ट्रैक बनाया गया है, जिसमें 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित समय के भीतर चार चक्कर पूरे करने होंगे। समय पर दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। फिजिकल टेस्ट में बीम, 9’ डिच और जिग जैग बैलेंस को पास करना होगा। इसके बाद दस्तावेजों की विस्तृत जांच के बाद सफल उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। चिकित्सकीय रूप से अनफिट पाए गए उम्मीदवारों को समीक्षा के लिए सैन्य अस्पताल, आगरा भेजा जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय, आगरा की ओर से सभी अभ्यर्थियों एवं भर्ती प्रक्रिया में आने वाले व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही भर्ती प्रक्रिया का कोई भी वीडियो रिकार्ड न करें।
मेडिकल जांच से पूर्व महत्वपूर्ण हिदायतें भी दी गई हैं यथा- शरीर के किसी भी हिस्से पर अश्लील टैटू या शब्द मान्य नहीं होंगे। टैटू जलाने को जख्म कर हटाने की कोशिश ना करें। अपने साथ बॉल पेन ,फोटो चिपकाने के लिए गोंद लेकर आएं। स्नान करके आए वह शरीर की सफाई का ध्यान रखें। सिर के बाल छोटे ,दाढ़ी तथा अन्य अंगों के बाल साफ करके आए। कान के मैल कान के डॉक्टर से ही साफ करवाएं। कोई भी गहना धागा ,धार्मिक चिन्ह या धातु हाथ गले या कान में ना पहने। हाथ व पैर के नाखून कटे हो व किसी भी प्रकार का रंग ,नेल पॉलिश ,मेहंदी न हो तथा किसी भी प्रकार का संक्रमण रोग है तो जांच से पूर्व इसकी सूचना देने की भी हिदायतें दी गई है।