28 नवंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला के नियुक्ति को निरस्त कर दिया था। इसके बाद 29 नवंबर को शिक्षा निदेशालय ने आयोग के पत्र के आधार पर प्राचार्य पद को रिक्त घोषित कर दिया था। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज की ओर से आसन-व्यवस्था निरस्तीकरण आदेश जारी किया गया था। इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज के द्वारा विज्ञापन संख्या 49 के अन्तर्गत प्राचार्य पद पर चयनित प्रो. अनुराग शुक्ल का चयन, अभ्यर्थन निरस्त करने की बात कही गयी थी। निदेशालय ने पत्र कॉलेज प्रबंध समिति अध्यक्ष, सचिव को भी भेजा था। इसके बाद नए प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। कई शिक्षकों के नामों पर चर्चा होती रहीं लेकिन प्राचार्य का पद खाली होने के बाद से अभी तक किसी को जिम्मेदारी नहीं मिल सकी है।
5 दिन में ले लिया जाएगा निर्णय
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा कॉलेज के प्राचार्य पद पर प्रबंध समिति पांच दिन में निर्णय ले लेगी। वरिष्ठता सूची में डॉ.आरके श्रीवास्तव और डॉ. दीपा रावत हैं। इसके साथ ही एक दर्जन शिक्षकों ने प्राचार्य पद के लिए दावेदारी की है। आगरा कॉलेज प्रबंध समिति की अध्यक्ष कमिश्नर रितु माहेश्वरी का मीडिया से कहना है कि प्राचार्य पद पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।