Wednesday , 5 February 2025
Home आगरा Agra News: Agra doctors got 15 awards in 64th All India Conference held in Indore…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Agra doctors got 15 awards in 64th All India Conference held in Indore…#agranews

आगरालीक्स…इंदौर में छाए आगरा के डाॅक्टर, दर्जन भर से अधिक डाॅक्टर्स शामिल हुए, 15 से अधिक अवाॅर्ड्स, बेस्ट रिसर्च वर्क और फैलोशिप आगरा की झोली में गिरे

मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में आगरा के डाॅक्टर छाए रहे। चार से नौ अप्रैल तक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित फेडरेशन आफ आब्सटेट्रिकल एंड गायनेकोलाॅजिकल सोसायटी आॅफ इंडिया (फाॅग्सी) की 64वीं आल इंडिया काॅन्फ्रेंस में आगरा की झोली में कई अवाॅर्ड आकर गिरे। आगरा से इस काॅन्फ्रेंस में एक दर्जन से अधिक चिकित्सक शामिल हुए थे, जिसमें आगरा को करीब 15 अवार्ड मिले। आगरा आॅब्स एंड गायनी सोसायटी (एओजीएस) कीं अध्यक्ष डाॅ आरती मनोज ने बताया कि एआईसीओजी में आगरा के डाॅक्टर्स को कई अवाॅर्ड मिले। साथ ही शोध पत्रों को भी सराहा गया। सबसे प्रतिष्ठित फाॅग्सी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा को दिया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और देश-विदेश के 4000 से अधिक डाॅक्टरों की मौजूदगी में फाॅग्सी कीं अध्यक्ष डाॅ. शांता कुमारी ने उन्हें यह अवाॅर्ड दिया। इसके अलावा उन्हें मान्यता चैंपियन और प्राइड आॅफ फाॅग्सी अवाॅर्ड भी प्रदान किए गए। साथ ही डाॅ. मल्होत्रा की पांच किताबों का विमोचन भी किया गया। उनके जीवन को दर्शाती किताब एनएम एट टू एएम को बेस्ट सेलर के रूप में सराहा गया।

इन्हें मिला सम्मान
एओजीएस कीं सचिव डाॅ. सविता त्यागी ने पेरिकॉन्सेप्शनल केयर पर आयोजित सत्र की अध्यक्षता की, डॉ आरती मनोज ने कोविड और प्रेग्नेंसी विषय पर आयोजित पैनल डिस्कशन में सहभागिता की। डॉ आरती और डॉ सविता के साथ ही डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा और डाॅ. मोहिता को एआईसीओजी की फैलोशिप प्रदान की गई। एआईसीओजी कोरियान अवाॅर्ड सीनियर कैटेगिरी में आगरा कीं डाॅ. रूचिका गर्ग, डाॅ. शिखा सिंह और डाॅ. नेहा अग्रवाल को मिले। श्रेष्ठ शोध पत्रों के लिए आगरा की हीं डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा को शांति देवी अवाॅर्ड और डाॅ. कुमुद तमस्कर रिसर्च पुरस्कार दिए गए। बेस्ट रिसर्च वर्क के लिए ही एसएन मेडिकल काॅलेज कीं डाॅ. मीनल जैन, डाॅ. पूनम यादव, डाॅ. शिखा सिंह एवं डा नेहा अग्रवाल को अवाॅर्ड मिले।

डाॅ. जयदीप मल्होत्रा ने बांझपन पर एक सत्र की अध्यक्षता की, मीनोपाॅज में खून की कमी और हाॅर्मोन थैरेपी पर दो व्याख्यान दिए। उन्होंने स्किट के माध्यम से बताया कि मान्यता प्रोग्राम और मेडिकल एजुकेशन को कैसे हिन्दुस्तान के कोने-कोने तक पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए उनका विशेष आभार प्रकट किया गया। आगरा से इस सम्मेलन में डाॅ. सुधा बंसल, डाॅ. केशव मल्होत्रा, डाॅ. प्रतिमा दीक्षित, डाॅ शिवानी शिखा ने भी भाग लिया।

Related Articles

आगरा

Agra News: Children took oath for cancer awareness at St. Clair’s Senior Secondary School

आगरालीक्स…आगरा में स्कूली बच्चों ने ली कैंसर जागरूकता की शपथ. सेंट क्लेयर्स...

टॉप न्यूज़

Agra News: Max filled with liquor overturned in Agra, crowd of people reached to loot…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शराब से भरी मैक्स पलटी, लूटने के लिए पहुंच गई...

टॉप न्यूज़

Agra News: The bull climbed onto the roof of a two-storey house in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सांड़ दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया. लोगों...

आगरा

Agra Weather: Drizzle and clouds changed the weather in Agra. felt cold even in the afternoon…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बूंदाबांदी और बादलों ने बदला मौसम. दोपहर में भी ठंड...