आगरालीक्स…आगरा नैनीताल और मसूरी से भी ज्यादा ठंडा है. रात को टेम्परेचर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. आज धूप ने दी राहत लेकिन मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आगरा सहित आसपास के जिले इस समय शीतलहर की चपेट में हैं. गलन और कोहरे का प्रभाव इतना अधिक है कि ठंड में बाहर निकलना काफी मुश्किल हो रहा है. शुक्रवार—शनिवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. रात को आगरा का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. आगरा में ठंड का आलम ये है कि इससे ज्यादा तापमान नैनीताल और मसूरी में बना हुआ है.

शनिवार की शुरुआत घने कोहरे के रूप में हुई. सुबह 11 बजे तक आगरा कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया. सुबह 9 बजे तो हाइवे सहित कई इलाकों में दृश्यता शून्य के बराबर थी. हालांकि 12 बजे के बाद धूप निकली और लोगों को राहत हुई लेकिन शाम होने के बाद से फिर से शीतलहर होने लगी हे.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेलिसयस कम है तो वहीं न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग का अलर्ट है कि आगरा में संडे कोल्ड डे बन सकता है. सुबह घना कोहरा छा सकता है. दिन में धूप निकलने के आसार हैं लेकिन शीतलहर के कारण कंपकंपी छूटती रहेगी.