Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News : Agra , Mathura & Firozabad real estate promoters bank account may freeze #agra
आगरालीक्स ….आगरा के तीन, मथुरा के तीन और फिरोजाबाद एक रियल एस्टेट प्रमोटर्स यानी बिल्डर्स के खाते होंगे फ्रीज।

यूपी भू संपदा नियामक प्राधिकरण रेरा ने 28 मार्च को समीक्षा में गैर हाजिर रीयल एस्टेट प्रोमोटर्स पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले चरण में 41 गैर हाजिर प्रमोटर्स के बैंक खातों को फ्रीज करने की चेतावनी दी है।
सजा के लिए भी चेतावनी
यूपी रेरा के सचिव राजेश कुमार त्यागी का कहना है कि जिन रीयल एस्टेट प्रमोटर्स की परियोजनाएं के पंजीयन की अवधि लैप्स हो चुकी है और संपत्ति की बिक्री कर रहे हैं उनको कारावास तक पहुंचाने की चेतावनी दी गई है। यह भी कहा गया है कि प्रोमोटर्स रेरा से पंजीयन कराए बिना किसी योजना क्षेत्र में भू खंड अपार्टमेंट या भवन की खरीद फरोख्त करते हैं तो उस पर दंड का प्रावधान है। यह परियोजना की लागत की 10 फीसद तक हो सकता है।
इन प्रमोटर्स के खाते फ्रीज करने की चेतावनी
कल्याणी हाइटस कल्याणी आगरा
गुरुक्रपा टाउन कमपुरी रियल एस्टेट आगरा
ब्लू स्क्वायर होम्स क्रिएटिव इंफ्राजाॅन आगरा
मथुरा के प्रमोटर्स
श्री आराध्या एस्टेट क्रष्णांजली बिल्डर्स एंड डेवलपर्स मथुरा
हाइड अवे सूटस एलेक्जर बिल्डको मथुरा
गोल्डन गेटवे मथुरा
फिरोजाबाद
काॅसमाॅस एमफएम इंफ्रासिस्टी प्राइवेट लिमिटेड फिरोजाबाद