Agra News: Talented children get gifts and certificates in Agra…#agranews
Agra News : 35 Corona active case in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों में कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश, हो सकता है घातक।

केजीएमयू कोविड सेंटर, लखनऊ में भर्ती 60 साल की बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई, उन्हें सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराया गया था। इसके साथ ही कोविड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोरोना के मरीजों पर नजर रखने के लिए कहा गया है।
सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत डाॅक्टर को दिखाएं
रैपिड रेस्पोंस टीम प्रभारी डाॅ. नंदन सिंह का कहना है कि बुखार आने के साथ सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत डाॅक्टर को दिखाएं। ये कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। सतर्कता बरतें और समय से दवाएं दें। इसके लिए कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है।